दिवाली पर दिल्लीवालों ने जमकर की आतिशबाजी, आबो-हवा खराब, सारे बैन बेअसर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात खूब आतिशबाजी हुई। सारे नियमों और आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने पूरा शहर धुआं-धुआं कर दिया। आतिशबाजी के चलते पीएम का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। देर रात ही दिल्ली को जहरीले धुएं की

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात खूब आतिशबाजी हुई। सारे नियमों और आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने पूरा शहर धुआं-धुआं कर दिया। आतिशबाजी के चलते पीएम का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। देर रात ही दिल्ली को जहरीले धुएं की चादर ने अपने आगोश में ले लिया था। दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाया था,लेकिन देर रात तक चली आतिशबाजी ने एक बार फिर हालत को और खराब कर दिया है।
दिल्ली की हवा हुई और जहरीली
गुरुवार को दिल्ली सहित पूरे देशभर में दिवाली की धूम रही। घरों को रोशन करने के साथ ही लोगों ने खूब पटाखे भी जलाए। खसकर दिल्ली-एनसीआर में इसकी गूंज खूब रही। दिल्ली में तो आदेशों को ताक पर रखकर आतिशबाजी हुई, जिसने यहां की हवा को और खराब कर दिया है। ताजा AQI आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली में एक पल सांस लेना भी जोखिम से कम नहीं है। दिवाली की रात 8 बजे के बाद ही साउथ एवेन्यू, सरोजिनी नगर, नेहरू नगर, पटपड़गंज,जहांगीरपुरी और कस्तूरबा नगर सहित कई इलाकों में AQI 900 को पार कर गया है। यह हाल तब है जब दिल्ली सरकार ने पटाखों की खरीद, बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा था, इसके रोकथाम के लिए 377 टीमें बनाई थीं।



कहां कितना AQI देख लीजिए
दिल्ली के वजीरपुर, पूसा और विवेक विहार की बात करें तो यहां AQI 603, 601 और 677 नोट किया गया। इसके अलावा बुराड़ी क्रॉसिंग (385), जहांगीरपुरी (377), आरके पुरम (385), रोहिणी (374), अशोक विहार (374), द्वारका सेक्टर 8 (367), आईजीआई एयरपोर्ट (368), वजीरपुर (377), पंजाबी बाग (383), पूसा (374), सिरी फोर्ट (361) और सोनिया विहार (377) में भी जहरीली हवा का स्तर बढ़ा है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Police SI Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू, देखें योग्यता और वैकेंसी डिटेल्स

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now